पंजाब : CM अमरिंदर सिंह ने कहा- तब्लीगी जमात के 15 लोगों का पता नहीं, राज्य में संक्रमण दूसरी स्टेज में

पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शुक्रवार को मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बीती 23 मार्च से राज्य में सामाजिक दूरी के जरिये कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कर्फ्यू लगा हुआ है और अगर ऐसे ही चलता रहा तो हालात सामान्य होने में अक्टूबर तक का वक्त लग सकता है। उन्होंने कहा राज्य में 18 लोग तब्लीगी जमात के ऐसे हैं जिनका कोई पता नहीं है। उन्होंने कहा है कि तब्लीगी जमात से 651 लोग पंजाब आए थे। उनमें से 636 को ट्रेस कर लिया गया है जबकि करीब 15 लोगों का पता नहीं चल पाया है। जमात में से अब तक 481 की जांच हुई उनमें से 27 पॉजिटिव मिले हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में अब तक 2837 लोगों की टेस्टिंग हुई, जिनमें से कुल 132 संक्रमित पाए गए और इन 132 में से भी 11 की मौत हो चुकी है।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि विदेश से आए ज्यादातर लोगों का कोरेन्टीन पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में लॉक डाउन कोई भी सरकार नहीं हटा सकती। मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसे देखते हुए लॉक डाउन खत्म करना यानि इंफेक्शन बढ़ाने वाली बात होगी। हम आज कैबिनेट मीटिंग के बाद लॉकडाउन के बारे में घोषणा करेंगे।

अब दूसरी स्टेज में संक्रमण

मुख्यमंत्री की मानें तो बीते दिनों पंजाब में 1.40 लाख लोग बाहर से (विदेश से) आए, लेकिन वह इतनी बड़ी चिंता की बात नहीं है। कारण, संक्रमण अब दूसरी स्टेज में पहुंच चुका है, जिसमें व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री मायने नहीं रखती। कोई व्यक्ति किसके संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हो जाए, उसे खुद पता नहीं होता। पीजीआईएमईआर की रिपोर्ट को आधार बताते हुए उन्होंने कहा कि जुलाई और अगस्त माह में संक्रमण पीक पर पहुंचने की आशंका है। इस हिसाब से राज्य की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अक्तबूर माह तक का समय लग जाएगा।