पंजाब चुनाव के लिए सबसे पहले हम करेंगे सीएम चेहरे का ऐलान : अरविंद केजरीवाल

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी इस बार मजबूती के साथ मैदान पर है। इस सिलसिले में 'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल इस समय पंजाब के दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी पंजाब चुनावों (Punjab Elections 2022) के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों की घोषणा कांग्रेस या भाजपा से पहले करेगी।

उन्होंने पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से ठीक एक हफ्ते पहले उनके नाम की घोषणा की थी। केजरीवाल ने AAP के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में सवालों पर कांग्रेस और भाजपा पर भी कटाक्ष किया।

NDTV की खबर के अनुसार उन्होंने कहा, 'पंजाब: कांग्रेस घोषणा नहीं कर रही है कि चरणजीत सिंह, सुखजिंदर सिंहरं या नवजोत सिंह सिद्धू में से कौन सीएम का चेहरा होगा। यूपी में बीजेपी यह घोषणा नहीं कर रही है कि योगी या कोई और सीएम चेहरा होगा। वहीं गोवा और उत्तराखंड में भी ऐसा ही हो रहा है। हम उनसे पहले सीएम के चेहरे की घोषणा करेंगे।'

इससे पहले केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की जन कल्याण के मुद्दे उठाने के लिए तारीफ की, लेकिन दावा किया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उन पर दबाव बनाया है। केजरीवाल ने पंजाब की दो दिन की यात्रा के दौरान यह दावा भी किया कि कांग्रेस के करीब 25 विधायक और राज्य के दो-तिहाई सांसद उनकी पार्टी से संपर्क में हैं और उसमें शामिल होना चाह रहे हैं। लेकिन उन्होंने कहा, 'हम दूसरे दलों के कचरे को नहीं लेते।'

राज्य विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब के कुछ आप नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'करीब 25 कांग्रेस विधायक और पार्टी के दो-तिहाई सांसद हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए हमारे संपर्क में हैं।'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के भी कई लोग हमारे संपर्क में है, लेकिन हमें उनका कचरा लेने की जरूरत नहीं है। अगर हम उनका कचरा लेना शुरू कर दें तो आज शाम तक 25 विधायक हमारी पार्टी में शामिल हो जाएंगे, लेकिन हमे इस प्रतियोगिता में शामिल होने की जरूरत नहीं है।'

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं सिद्धू के साहस के लिए उनकी प्रशंसा करता हूं।' उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री चन्नी ने दावा किया था कि जनता को 5 रुपये प्रति घन फुट पर रेत बेची जा रही है तो सिद्धू ने उनकी बात को ‘सुधारा’ था।

केजरीवाल ने कहा, ‘सिद्धू ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह अब भी 20 रुपये प्रति घन फुट पर बेची जा रही है।’ उन्होंने कहा कि सिद्धू हमेशा जनहित के मुद्दे उठाते रहे हैं, लेकिन पहले उन्हें अमरिंदर सिंह ने दबाया और अब चन्नी उन्हें दबा रहे हैं।

केजरीवाल ने चन्नी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने अभी तक मुफ्त बिजली देने या मोहल्ला क्लीनिक बनाने जैसा जनता से किया कोई वादा पूरा नहीं किया है।