चंडीगढ़ : 20 साल के लड़के ने 16 साल की लड़की से किया निकाह, हाईकोर्ट ने खारिज की सुरक्षा के लिए दाखिल याचिका

हरियाणा के चंडीगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां 20 साल के लड़के ने 16 साल की लड़की से निकाह किया और परिवार के डर से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुरक्षा के लिए याचिका दाखिल की हैं जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि यह याचिका कुछ और नहीं बल्कि लड़की के पिता द्वारा दर्ज आपराधिक मामले में राहत पाने का आधार बनाने का प्रयास है। कोर्ट ने कहा कि लड़की के पिता द्वारा दर्ज मामले के बाद यह याचिका दाखिल की गई है, जो मामले में राहत मिलने का आधार बनाने का प्रयास है।

मेवात निवासी जोड़े ने याचिका दाखिल करते हुए कहा कि लड़का 20 साल का है और लड़की 16 साल की है। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं और उन्होंने निकाह किया है। याचिकाकर्ता ने कहा कि उनके घरवाले इस शादी से खुश नहीं है और ऐसे में उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। याचिका का विरोध करते हुए लड़की के पिता ने कहा कि यह निकाह सही नहीं है और उसकी बेटी केवल 15 साल की है। पिता ने कहा कि लड़के ने उनकी लड़की को अगवा किया है और इसको लेकर उसने एफआईआर भी दर्ज करवाई है। हरियाणा सरकार ने भी याचिका का विरोध करते हुए सुरक्षा की मांग खारिज करने का समर्थन किया। हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद याचिका खारिज कर दी।