होशियारपुर। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने होशियारपुर में 867 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का ऐलान किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। केजरीवाल ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो काम आजादी के बाद की सरकारों ने 75 वर्ष में पंजाब के लिए नहीं किया, वह आप की सरकार 5 वर्षों में करके दिखाएगी।
सीएम केजरीवाल ने कहा, ''सीएम भगवंत मान 867 करोड़ रुपये का पैकेज लेकर आए हैं। किसी भी सरकार ने इतना बड़ा पैकेज होशियारपुर को नहीं दिया जितना यह सरकार दे रही है। इसके जरिए अस्पताल बनेंगे, मोहल्ला क्लीनिक बनेंगे, पानी के सप्लाई के प्रोजेक्ट बनेंगे, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेंगे, सड़कें बनेंगी, मैदान बनेंगे। होशियापुर के लिए शानदार पैकेज का ऐलान किया जा रहा है।''
होशियारपुर सांसद पर बरसे केजरीवालसीएम केजरीवाल ने कहा कि अब सरकारी अधिकारी आपके घर आकर काम करेंगे, पंजाब में डोर स्टेप डिलीवरी राशन का काम किया जाएगा। पंजाब के कोने-कोने में अब 24 घंटे बिजली आती है। वहीं, होशियापुर के सांसद सोम प्रकाश पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, सोम प्रकाश ने कभी जनता की सुध नहीं ली। कभी इलाके में आकर चेहरा नहीं दिखाया।
75 साल में पंजाब में बने सिर्फ 3 मेडिकल कॉलेज- केजरीवालआप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ''इसमें सबसे बड़ी बात मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर है, पंजाब में फिलहाल 4 मेडिकल कॉलेज हैं। इनमें से एक अंग्रेज बनाकर गए थे। आजादी के 75 साल में तीन मेडिकल कॉलेज बने हैं। 1947 के बाद केवल तीन कॉलेज बने, पटियाला, फरीदकोट और मोहाली। डेढ़ साल हुए हमारी सरकार को, हमने पांच मेडिकल कॉलेज बनाने का ऐलान कर दिया। ये होशियारपुर, कपूरथला, संगरूर, मलेरकोटला और मोगा में बनेंगे। जो काम 75 साल में हुआ, उससे ज्यादा काम पांच साल में करके दिखाएंगे।''
पंजाब में आएगी क्रांति- केजरीवालकेजरीवाल ने आगे आम आदमी पार्टी की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, आप की सरकार ईमानदार सरकार है। पंजाब के हर एक बच्चे की शिक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। पूरे पंजाब के अंदर 650 मोहल्ला क्लीनिक बन गए हैं। सारी दवाइयां और टेस्ट फ्री मिलेगा। बिजली तो फ्री हो गई पहले 10,000 रुपया बिल आता था। अगले 2 से 3 महीने में पंजाब में विकास के बड़े-बड़े काम होंगे। पंजाब में क्रांति आने वाली है। आम आदमी पार्टी बच्चों का भविष्य बनाती है। पंजाब में स्कूल ठीक हो रहे हैं।