पुडुचेरी के CM का PM मोदी को पत्र, पहले चरण में राजनेताओं को लगे वैक्सीन

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ 16 जनवरी को टीकाकरण मुहिम की शुरुआत होने जा रही है। टीकाकरण की तैयारियों के बीच राजधानी दिल्ली समेत 13 शहरों में कोविशील्ड की पहली खेप पहुंच गई है। पहली खेप में दिल्ली को 2.64 लाख, आंध्र प्रदेश को 4.96 लाख, कर्नाटक को 6.47 लाख, तेलंगाना को 3.64 लाख, गुजरात को 2.76 लाख, तमिलनाडु को 5.36 लाख और केरल को 4.33 लाख खुराक दी गई है। दवा नियामक डीसीजीआइ ने हाल ही में दो टीकों के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है। इनमें सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल है। कोवैक्सीन पूरी तरह से स्वदेशी वैक्सीन है। इस बीच पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर पहले चरण में नेताओं, मंत्रियों और विधायकों को वैक्सीन देने की मांग की है।

पुदुचेरी के सीएम वी नारायणसामी ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वह राजनीतिक दलों के नेताओं, मंत्रियों और विधायकों को पहले चरण में टीकाकरण करने की अनुमति दें ताकि लोगों में वैक्सीन के प्रति विश्वास पैदा हो सके।

विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मंगलवार को चार विमानन कम्पनियों ने पुणे से देश के 13 शहरों में कोविड-19 टीकों की 56.5 लाख खुराक पहुंचाई है। टीकों को सीरम इंस्टीट्यूट से रवाना करने से पहले पूजा भी की गई थी। स्पाइसजेट के अलावा गोएयर, इंडिगो और एअर इंडिया के विमान भी टीकों को पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले कहा था कि टीकाकरण के पहले चरण में लगभग 3 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन श्रमिकों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा।