बांसवाड़ा । मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश के विकास में राज्य सरकार के साथ-साथ आम लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है। स्थानीय लोगों को विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जनसंवाद का उद्देश्य है कि प्रबुद्धजन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और विकास कार्यक्रमों के बारे में जानें, लाभार्थियों से रूबरू हों और दूसरे लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें।
श्रीमती राजे गुरुवार को बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सरकार नागरिकों की सुविधाओं और कल्याण के लिए अच्छी योजनाएं बनाकर लागू कर सकती है लेकिन उनका लाभ अधिक से अधिक संख्या में पात्र लोगों को मिले, यह सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। जरूरतमंदों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचे इसके लिए स्थानीय लोगों को भी सामाजिक संस्थाओं आदि के माध्यम से प्रयास करने चाहिए।
जनसंवाद से मिलेगी विकास को गतमुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगों से योजनाओं के बारे में चर्चा करने, फीडबैक लेने और उनमें सुधार करने का मौका मिलता है। बांसवाडा प्रवास के चार दिनों में यहां के लोगाें की आवश्यकताओं, आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप विकास को गति देने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी कमला, लालू, कालू, मणी और राजू से उनकी बीमारी, विभिन्न अस्पतालों में हुए इलाज और बीमा योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से गरीब लोग प्रदेश के बड़े-से-बड़े महंगे अस्पताल में निःशुल्क इलाज लेकर लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होेंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लाभार्थियों यामिनी, तनुजा, मानवेन्द्र और जागृति तथा मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभार्थियों सोनल, लक्ष्मी, थावरी, जीवी और सुगना से भी संवाद किया।
श्रीमती राजे ने कहा कि बांसवाडा विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार ने बीते साढ़े चार वर्ष में 1632 करोड़ रूपये के विकास कार्य कराए है। इस क्षेत्र की 63 ग्राम पंचायतों में से 30 पंचायतों में ग्रामीण गौरव पथ बनाए गये हैं तथा मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान के तहत लगभग 1000 जल संरक्षण कार्यों पर 40 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में 13 करोड़ रूपये खर्च कर लगभग 37 हजार मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं देकर लाभान्वित किया गया है। न्याय आपके द्वार अभियान में इस विधानसभा क्षेत्र में 43 हजार से अधिक प्रकरण निस्तारित किये गए हैं।
बांसवाडा विधानसभा की सभी ग्राम पंचायतों में अब सीनियर स्कूलमुख्यमंत्री ने कहा कि बांसवाडा विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतो में माध्यमिक स्कूलों को क्रमोन्नत कर उच्च माध्यमिक स्कूल स्थापित कर दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए 1 लाख 48 हजार रूपये की सहायता राशि से हजारों परिवारो को लाभान्वित किया गया है।
इससे पूर्व श्रीमती राजे ने मेधावी विद्यार्थी योजना और जनजाति क्षेत्र विकास योजना के तहत 6 छात्राओं को स्कूटी तथा शुभशक्ति योजना, प्रधानमन्त्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
222 गांवों को पेयजल आपूर्ति का शुभारम्भमुख्यमंत्री ने जनसंवाद से पहले माही बांध से बांसवाड़ा तथा प्रतापगढ़ जिलों के 334 गांवों को पेयजल आपूर्ति की वृहद परियोजना के तहत गुरूवार को 140 गांवों में पेयजल आपूर्ति का शुभारम्भ किया। साथ ही सुरवानिया बांध से 82 गांवों को पेयजल आपूर्ति की अन्य वृहद परियोजना का लोकार्पण किया।
जिला स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स का शिलान्यासश्रीमती राजे ने बांसवाड़ा में जिला स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स तथा आंबापुरा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का भी शिलान्यास किया। उन्होंने महाराणा प्रताप चौराहा से खांटूश्याम मन्दिर तक नवनिर्मित शहरी गौरव पथ का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर, महात्मा गांधी अस्पताल, नया बस स्टैण्ड और कस्टम चौराहा के पास अम्बा माता मार्केट में आधुनिक शौचालय निर्माण के कार्य का भी शिलान्यास किया।
जनसंवाद कार्यक्रम में बांसवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुशील कटारा, पंचायती राज राज्यमंत्री श्री धनसिंह रावत सांसद श्री मानशंकर निनामा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।