जयपुर : 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस रैली पर उठने लगे विरोध के सुर, कोरोना का हवाला दे हाईकोर्ट में चुनौती

कांग्रेस 12 दिसंबर को केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ महंगाई और बेरोजगारी को लेकर रैली निकालने की तैयारी में है। पहले यह रैली दिल्ली में निकलने वाली थी लेकिन कोरोना प्रसार के चलते इजाजत नहीं मिली तो अब यह राजस्थान की राजधानी जयपुर में निकाली जा रही हैं जिसमें करीब 1 लाख जुटेंगे। लेकिन अब यहां भी कांग्रेस की रैली पर विरोध के सुर उठने लगे हैं। रैली से जुटने वाली भीड़ से कोरोना फैलने की आशंका का तर्क देकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। एडवोकेट राजेश मूथा ने कांग्रेस की रैली से कोरोना का खतरा बताते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। हाई कोर्ट में 6 दिसंबर को इस जनहित याचिका पर सुनवाई होगी।

याचिका में तर्क दिया गया है कि कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच यह रैली जानलेवा साबित हो सकती है। राजस्थान में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। पुराना अनुभव भी यह बताता है कि जब भी भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रम हुए हैं, उसके बाद कोरोना के केस बढे हैं। इसलिए इस तरह के कार्यक्रम नहीं होने चाहिए। अब ओमीक्रॉन के दो मामले मिलने के बाद खतरा कई गुना बढ़ गया है।

जयपुर में बैक टू बैक दो बड़े सियासी कार्यक्रमों से कोरोना बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। बीजेपी 5 को जनप्रतिनिधि सम्मेलन में हजारों की भीड़ जुटा रही हैं। इसके ठीक एक सप्ताह बाद 12 दिसंबर को कांग्रेस की बड़ी रैली है। दोनों राजनीतिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नामुमकिन है।