उत्तरप्रदेश : सड़क किनारे खेत में मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव, गला रेतकर की गई हत्या, कान के कुंडल से हुई पहचान

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में बीते दिन चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बेलवा बाबू गांव में सड़क किनारे खेत में एक शव मिला जिसकी शिनाख्त की गई तो वह गोरखपुर के संझाई निरदुन गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर इंद्रासन (42) निकले। उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई। शाम को चिलुआताल थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे परिजनों ने उनकी पहचान की। पुलिस रुपयों के लेनदेन में हत्या की आशंका जता रही है। गुलरिहा इलाके से पुलिस ने इंद्रासन की कार को लावारिस हालत में बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक, चिलुआताल इलाके के संझाई निरदुन गांव निवासी रामा के पुत्र इंद्रासन प्रॉपर्टी का काम करते थे। रविवार दोपहर तीन बजे वह घर से निकले थे। उन्होंने चचेरे भाई कमलेश से मुलाकात की और प्रॉपर्टी के रुपये एक साथी के पास होने की बात कह कर नौतनवां के लिए निकल पड़े। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन बात नहीं हो पाई। घरवालों ने समझा कि इंद्रासन जहां गए थे वहीं रुक गए हैं। सोमवार को दिन भर संपर्क नहीं होने पर शाम में घरवाले चिलुआताल थाने पहुंचे। पुलिस को इंद्रासन के लापता होने की जानकारी दी।

इससे पहले चौरीचौरा में हत्या कर फेंकी गई इंद्रासन की लाश मिल चुकी थी। इंद्रासन की फोटो देखते ही चिलुआताल पुलिस ने परिजनों को चौरीचौरा में मिले शव की फोटो दिखाई तो परिजनों ने पुष्टि कर दी। पुलिस चौकी पर पहुंचकर शव देखने के बाद इंद्रासन के रूप में पहचान परिजनों ने कर दी। जांच के दौरान ही पुलिस को गुलरिहा इलाके में लावारिस हालत में इंद्रासन की कार मिल गई। इसके बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर भेजकर जांच कराई गई। इंद्रासन की जेब से कोई कागज नहीं मिला है। उनके मोबाइल फोन के बारे में भी कुछ पता नहीं चल सका है। शव मिलने के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम, डाग स्क्वाड के साथ एसपी नार्थ अरविंद पांडेय, सीओ चौरीचौरा पहुंचे और जांच पड़ताल की।

इंद्रासन की तीन छोटी बच्चियां और एक बेटा है। घर पर मौत की खबर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई है। चचेरे भाई कमलेश भी चौरीचौरा के सोनबरसा चौकी पर पहुंचे और शव की पहचान की। इंद्रासन के एक कान में कुंडल था। इसी से उनकी पहचान हो पाई। चिलुआताल थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराने गए परिजनों से पुलिस ने कुंडल के बारे में पूछा और हामी भरने पर फोटो दिखाई, जिसके बाद चौरीचौरा पहुंचकर परिजनों ने शिनाख्त की।