IPL 2020 : सनराइजर्स हैदाराबाद के इन युवाओं ने तोडा ऋषभ पंत और संजू सैमसन का यह रोचक रिकॉर्ड

बीते दिन हुए चेन्नई और हैदराबाद के बीच मैच में चेन्नई को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। सिमें हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिन्होनें पांचवें विकेट के लिए 77 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम का स्कोर 164 रन पहुंचाने में मदद की। दोनों ने इसके लिए 43 बॉल खेलीं। प्रियम गर्ग ने आईपीएल के अपने चौथे ही मैच में पहली फिफ्टी लगाई। उन्होंने 26 बॉल पर नाबाद 51 रन बनाए। वहीं, अभिषेक ने 24 बॉल पर 31 रन बनाए। इन युवा खिलाड़ियों की जोड़ी ने 77 रनों की साझेदारी कर एक रोचक रेकॉर्ड अपने नाम किया। यह जोड़ी आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे कम उम्र में 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है।

प्रियम और अभिषेक दोनों की आयु को मिला दिया जाए तो यह 39 साल 335 दिन होती है और संयुक्त रूप से वह सबसे कम उम्र में 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई। प्रियम और अभिषेक की जोड़ी से पहले यह रेकार्ड ऋषभ पंत और संजू सैमसन के नाम था, जिन्होंने कुल उम्र 40 साल 39 दिनों में हैदराबाद के खिलाफ 72 रनों की साझेदारी की थी।

इस जोड़ी की मदद से हैदराबाद ने चेन्नै के सामने पांच विकेट पर 164 का स्कोर खड़ा किया। चेन्नै की टीम हालांकि लक्ष्य से पीछे रह गए। रविंद्र जडेजा की हाफ सेंचुरी और महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 47 रन के बावजूद चेन्नै 157 तक ही पहुंच सकी। गर्ग ने 26 गेंद में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए जबकि अभिषेक ने 24 गेंद में 31 रन की पारी खेली। उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल था।