राजस्थान : तेज रफ्तार ने फिर ली 2 जान, आगे चल रहे ट्रेलर को यात्री बस ने मारी टक्कर

सड़क पर कई बार तेज रफ्तार की वजह से हादसे होते हैं। ऐसा ही एक हादसा अजमेर जिले के मांगलियावास के पास केसरपुरा ​पुलिया के पास बुधवार सुबह हुआ जिसमें एक यात्री बस और ट्रेलर में टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय (JLN) पहुंचाया। साथ ही दोनों वाहनों को मौके से हटाकर यातायात सुचारू कराया।

पुलिस के अनुसार मरने वाले कनोडिया जोधपुर निवासी 70 वर्षीय डूंगरसिंह राजपुरोहित व 35 वर्षीय रिडमल राजपुरोहित है। जबकि घायल होने वालों में गोविन्दगढ अलवर निवासी चिमनलाल मीणा, रोशनलाल शर्मा, कनोडिया निवासी बजरंग राजपुरोहित, श्रवणसिंह राजपुरोहित तथा बाडमेर निवासी खुशशरणसिंह है।

जानकारी के अनुसार, यात्री बस अजमेर से जैसलमेर की ओर जा रही थी। इसी दौरान सुबह करीब चार बजे ब्यावर से पहले मांगलियावास के पास तेज रफ्तार बस ने आगे चल रहे ट्रेलर में टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बस सवार यात्रियों में से दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में 30 से 35 यात्री सवार थे।