IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स के खेल पर बोले युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, योजना को सही ढंग से अमल में लाए

आईपीएल के इस सत्र में युवा खिलाड़ियों का बोलबाला रहा हैं। इन्हीं में से एक हैं दिल्ली कैपिटल्स के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ जिनका बल्ला लगातार बोल रहा हैं और वे रन बनाने के मामले में कप्तान श्रेयस अय्यर (181) के बाद 179 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उनकी इन्हीं पारियों की बदौलत टीम पांच मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। पृथ्वी शॉ ने कहा कि उनकी टीम आईपीएल में हर विभाग में ‘सही’ कर रही है।

शॉ ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 23 गेंद में 42 रन की पारी खेल कर एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स को शानदार शुरुआत दिलाई। दिल्ली ने इस मैच को 59 रन के बड़े़ अंतर से अपने नाम किया।

इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘यह इस टूर्नामेंट की बहुत अच्छी शुरुआत है और हमें इस लय को आगे बढ़ाना हैं। हम अभ्यास सत्रों में जो कुछ भी करते हैं उसे मैच में उतारना होता है। हम इसे सटीक तरीके से कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘ सब कुछ सही चल रहा है। आप जानते हैं कि हम बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ कौशल के मामले में भी सही दिशा में जा रहे हैं। ऐसे में मुझे टीम के लिए बहुत खुशी है।’ शॉ सोमवार को मौजूदा सत्र में तीसरा अर्द्धशतक लगाने से चूक गए। पृथ्वी ने कहा, ‘मैं पावरप्ले के बाद भी अपनी पारी को आगे जारी रख सकता था लेकिन दुर्भाग्य से आउट हो गया। यह सिर्फ एक मैच था और अब इतिहास का हिस्सा है। अब मेरा ध्यान अगले मैच पर है।