भरतपुर : टॉयलेट के बहाने कोविड केयर सेंटर से फरार हुआ कैदी, पाइप के सहारे चढ़ा छत पर

करौली जिले की हिंडौन सदर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में एक अपराधी को गिरफ्तार किया था और कोरोना होने पर उसे भरतपुर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रखा गया था। लेकिन यहां से वह अपराधी बुधवार सुबह चकमा देकर फरार हो गया। करौली जिले की हिंडौन सदर पुलिस ने आरोपी को आठ दिसंबर को आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था। कोरोना पीड़ित होने पर उसे क्वारैंटाइन सेंटर लाया गया था।

कोरोना पीड़ित मुलजिम 21 वर्षीय अशोक पुत्र नाथुआ मीना को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए कोविड केयर सेंटर में क्वारैंटाइन किया गया था। सुबह शौच के लिए गया था। सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर पाइप के सहारे कालेज की छत पर चढ़ गया और वहां से कूद कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।