इमरान खान की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- उम्मीद है पाक में मजबूत होंगी लोकतंत्र की जड़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान को फोन कर जीत पर बधाई दी। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार मोदी ने पाकिस्तान में लोकतंत्र के जड़े जमाने की उम्मीद जताई। उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ शांति और विकास के अपने विजन को भी दोहराया। पाकिस्तान में हाल ही में हुए आम चुनाव में इमरान की पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें हासिल हुई हैं और उनका देश का अगला प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (संसद का निचला सदन) के लिए हाल में हुए चुनाव में पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान 11 अगस्त से पहले शपथ लेंगे। उनकी पार्टी ने नेता नईमुल हक ने यह जानकारी दी है। 14 अगस्त को पाकिस्तान अपनी आज़ादी का दिन मनाता है। ज़ाहिर है इमरान खान इस दिन देश के प्रधानमंत्री के तौर पर पाकिस्तान का झंडा फहराना चाहेंगे।

वहीं दूसरी ओर इस्लामाबाद में पीटीआई ने एक बयान में कहा कि इमरान ने बधाई के लिए भारतीय पीएम मोदी का धन्यवाद दिया। बयान में इमरान के हवाले से कहा गया कि विवादों का समाधान वार्ता के जरिए निकाला जाना चाहिए।

मोदी के साथ बातचीत के दौरान पार्टी प्रमुख ने सुझाव दिया कि भारत और पाकिस्तान की सरकार को अपने नागरिकों को गरीबी से बाहर लाने के लिए संयुक्त रणनीति तैयार करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युद्ध और रक्तपात ने विवादों का हल करने की बजाय त्रासदी को जन्म दिया है।

बता दें कि पाकिस्तान में कुल 270 सीटों के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें से इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने 116 सीटें जीती हैं। इमरान खान ने खुद पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की है। लेकिन फिर भी सरकार बनाने के लिए जादुई नंबर (137) से उनकी पार्टी 21 सीटें पीछे रह गई हैं।