जन्मदिन पर वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, काशी विश्ननाथ का लिया आशीर्वाद

सोमवार को अपने 68वें जन्मदिन के मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi ने काशी विश्ननाथ मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। इसके बाद वो मंडुआडीह रेलवे स्टेशन भी पहुंचे। पीएम मोदी का काफिला जब मंदिर के लिए निकला तो सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।

इससे पहले पीएम मोदी ने नरउर स्थित प्राइमरी स्कूल में बच्चों से मुलाकात की और उनसे विभिन्न मामलों पर बात की। पीएम मोदी 2 दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। इससे पहले सोमवार को वाराणसी पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की।

वाराणसी में पीएम मोदी का जन्मदिन खास तरीके से मनाया गया। शहर में 68 स्थानों पर 68-68 किलोग्राम का केक काटकर खुशी मनाई गई। पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर विशेषतौर पर 68 किलो का लड्डू तैयार करवाया जा रहा है। शहर में उस दिन 68 स्थानों पर रंगोली सजा कर खास साज सज्जा की जाएगी। 68 स्थानों पर 1000 दीप जलाए जाएंगे। शहर में 68 स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा और 68 मंदिरों में पूजा अर्चना होगी। चौराहों पर पिछले चार साल में हुए बदलाव की तस्वीर दिखे, इसके लिए भी विशेष प्लानिंग की गई है। प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगाए जाएंगे।

पीएम मोदी मंगलवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एम्फीथियेटर में 557 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें पुरानी काशी के लिए एकीकृत ऊर्जा विकास योजना तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर की परियोजना प्रमुख हैं। यहां पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।