PM मोदी ने काशी के लिए तोड़ दिए सारे प्रोटोकॉल, भीड़ में बुजुर्ग से बंधवाई केसरिया पगड़ी, देखें Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी सोमवार से दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं। वे सुबह पौने ग्यारह बजे काशी पहुंचे। 11:15 बजे उन्होंने काशी (Kashi) के कोतवाल काल भैरव मंदिर में पूजा की। पूजा के बाद वे पैदल ही खिड़किया घाट तक गए। साथ ही गंगा में डुबकी भी लगाई। इस दौरान पीएम मोदी को देखने के लिए बड़ी संख्‍या में लोगों का तांता लगा रहा।

पीएम मोदी के इस काशी दौरे के बीच का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें उनका काफिला काशी की एक गली से गुजरता दिख रहा है। इस दौरान पूरी सड़क पर फूल बिखरे दिख रहे हैं। लोग ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे हैं। ‘हर-हर महादेव’ हर जगह गूंज रहा है। घरों से फूल वर्षा हो रही है। इस बीच सड़कों के किनारे भी बड़ी संख्‍या में लोग उनके स्‍वागत के लिए खड़े दिख रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि पीएम मोदी के काफिले के आगे बढ़ने के दौरान एक बुजुर्ग व्‍यक्ति भगवा पोशाक पहने हुए किनारे खड़ा है। यह व्‍यक्ति हाथ में केसरिया पगड़ी लिए हुए है। वह अपने हाथों से पीएम मोदी को यह पगड़ी पहनाना चाह रहा था। लेकिन पहले उसे सुरक्षा कारणों से सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया।

इस दौरान पीएम मोदी की नजर उन पर पड़ी तो उन्‍होंने अपना काफिला रुकवा लिया। इसके बाद उन बुजुर्ग ने आगे बढ़कर पीएम मोदी को अपने हाथों से पगड़ी पहनाई। बुजुर्ग ने उनके गले में गमछा डाला। पीएम ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया और मुस्कुराए। बुजुर्ग भी पीएम का सम्मान करके गदगद हो गए और मोदी-मोदी करके चिल्लाए। पीएम मोदी ने इस दौरान हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। यह वीडियो थोड़ी देर में ही चर्चा का विषय बन गया है।

आपको बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में दो दिन रहेंगे। आज काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के बाद वे बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के गेस्ट हाउस में दो घंटे आराम करेंगे। शाम को फिर संत रविदास घाट से नाव की सैर करते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। यहां गंगा आरती देखेंगे। इस दौरान काशी पहुंचे मुख्यमंत्रियों के परिजन से मिलेंगे। इसके बाद वापस संत रविदास घाट आएंगे और रात 9:15 बजे BLW गेस्ट हाउस में विश्राम करने चले जाएंगे।