नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य तेलंगाना के दौरे पर हैं। मोदी तेलंगाना के महबूबनगर जिले में पहुंचे हैं और यहां पर उन्होंने दो बड़ी घोषणाएं की। पीएम मोदी ने तेलंगाना में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन की घोषणा की। साथ ही उन्होंने सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी का भी ऐलान किया। राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड हल्दी की खेती से जुड़ा हुआ है और तेलंगाना में बड़े पैमाने पर हल्दी की खेती होती है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि किसानों के कल्याण और जरूरत को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की घोषणा की जा रही है।
तेलंगाना के महबूबनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलुगु में एक केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसका नाम सम्मानित आदिवासी महिला सम्मक्का-सरक्का के नाम पर रखा जाएगा और इस विश्वविद्यालय पर 900 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यदि तेलंगाना की भ्रष्ट सरकार ने इसमें रुचि ली होती तो यह केंद्रीय विश्वविद्यालय वर्षों पहले बन गया होता। दुर्भाग्य से उन्होंने विश्वविद्यालय के लिए भूमि आवंटित करने के निर्णय को पांच साल के लिए टाल दिया। इससे साबित होता है कि राज्य सरकार को आदिवासियों के हितों और गौरव की कोई परवाह नहीं है।” यह सुनते ही वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं इसके लिए तेलंगाना के लोगों को उनके प्रेम के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं अभी एक सरकारी कार्यक्रम में हूं, इसलिए मैंने खुद को वहीं तक सीमित रखा है। 10 मिनट बाद मैं खुले मैदान में जाऊंगा. वहां खुलकर बोलूंगा... उन्होंने कहा, यहां आने से पहले आज सुबह स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। मैं देशवासियों से स्वच्छता के कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान करता हूं कि वे भी 1 घंटा निकालकर इस अभियान में शामिल हों।
केसीआर सरकार पर साधा निशानाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए तेलंगाना की केसीआर सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “तेलंगाना सरकार ‘कार’ की है, लेकिन उसका स्टेयरिंग किसी और के पास है। आप भी जानते हैं कि तेलंगाना सरकार को कौन चला रहा है। तेलंगाना की प्रगति को दो फैमिली रन पार्टियों ने रोककर रखा है। इन दोनों ही पार्टियों की पहचान करप्शन और कमीशन से है। इन दोनों पार्टियों का एक ही फॉर्मूला है, परिवार की पार्टी, परिवार द्वारा और परिवार के लिए।”
मोदी ने आगे कहा, “भारत हल्दी का सबसे बड़ा उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक है। हल्दी जैसे सुनहरे मसाले के लिए कोई बोर्ड नहीं था। भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड बनाने का फैसला किया है। इससे तेलंगाना के किसानों को काफी फायदा होगा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के विकास की चर्चा करते हुए कहा, “तेलंगाना जैसे ज़मीन से घिरे राज्य के लिए रेल और सड़क संपर्क परियोजनाएँ बहुत महत्वपूर्ण हैं ताकि यहां निर्मित उत्पादों को तटीय क्षेत्रों तक पहुँचाया जा सके और निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके। मैं चाहूंगा कि तेलंगाना के लोग दुनिया के बाजारों पर कब्ज़ा कर लें और इसलिए कई महत्वपूर्ण आर्थिक गलियारे तेलंगाना से होकर गुजरते हैं।”