UP के 2.36 करोड़ किसानों को कल प्रधानमंत्री मोदी देंगे 4720 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना चलाई गई थी जिसमें किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रूपये ट्रांसफर किए जाने थे और इसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तरप्रदेश के दो करोड़ 36 लाख किसानों के खाते में चार हजार 720 करोड़ ट्रांसफर करेंगे। राज्य सरकार प्रवक्ता के अनुसार उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में वर्चुअल प्लेटफार्म के जरिए सम्मिलित होंगे।

केंद्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में करीब 18 लाख किसानों को 32 हजार 500 करोड़ रुपए दिए गए हैं। सोमवार को पीएम इसकी दूसरी किश्त भी जारी करेंगे। इसके अलावा वह एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड योजना के भी तीन लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे। अगस्त, सितंबर, अक्तूबर और नवंबर माह की धनराशि किश्त प्रति दो हजार रुपये खातों में भेजी जाएगी।