भारत में तीन कोरोना वैक्सीन पर चल रहा है काम, एक का तीसरा चरण होगा शुरू

देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 27 लाख 6 हजार 450 हो गई है। सोमवार को कोरोना के 54 हजार 300 केस आए। राहत की बात यह रही कि इससे ज्यादा 58 हजार 172 ठीक हो गए। वहीं, 880 लोगों की मौत हो गई। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि 17 अगस्त को 8 लाख 99 हजार 864 सैंपल की जांच की गई। इसके देश में अब तक 3 करोड़ 9 लाख 41 हजार 264 टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं, देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल और आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव देश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारियां दीं। कोरोना वायरस के वैक्सीन के प्रोडक्शन और इससे जुड़े अन्य मुद्दों पर सोमवार को एक्सपर्ट ग्रुप की बैठक हुई। इसमें बताया गया कि किन लोगों को वैक्सीन पहले दी जानी है और कैसे लोगों को इसकी डोज दी जाएगी।

जो लोग पहले कोरोना वायरस से संक्रमित न हुए हों, उन्हें वैक्सीन की प्राथमिकता दी जाएगी। जो लोग संक्रमित हो चुके हैं, उनके शरीर में कोरोना वायरस का एंटीबॉडी बन जाता है। इसलिए ऐसे लोग वैक्सीन लेने की प्राथमिकता में पहले नहीं आते हैं। डॉ वीके पॉल ने कहा, 'जहां तक वैक्सीन की बात है, प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को आश्वासन दिया था। वह कह चुके हैं कि भारत में तीन वैक्सीन विकसित की जा रही हैं और ट्रायल के विभिन्न स्तरों में हैं। इनमें से एक आज या कल में ट्रायल के तीसरे चरण में शामिल हो जाएगी।'

बीमारी की चपेट में (वलनेरेबल) आ सकने वाले आयु वर्ग के लोगों को भी इस कैटगरी में रखा गया है। बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि वैक्सीन अलग-अलग स्टेज में हैं। इनमें एक वैक्सीन सोमवार को या मंगलवार को तीसरे फेज के ट्रायल में प्रवेश कर जाएगी। इसे लेकर सही दिशा में काम हो रहा है। वैक्सीन बनते ही इसकी सप्लाई चेन तैयार कर दी जाएगी। कुछ वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन प्रोक्योरमेंट की भी जरूरत पड़ेगी। कुछ वैक्सीन ऐसी भी होंगी जिसका हर व्यक्ति को दो डोज देना होगा।

डॉ पॉल के मुताबिक भारत में तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है। एक वैक्सीन आजकल में फेज 3 ट्रायल में चली जाएगी जबकि बाकी की दो वैक्सीन फेज 1 और 2 में हैं। डॉ पॉल ने कहा कि वैक्सीन की जहां तक बात है तो स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को इस बारे में आश्वस्त कर दिया है।