अगले महीने से कर्नाटक और बिहार में खोले जा रहे स्कूल, राजस्थान में मंथन के बाद होगा फैसला

कोरोना के कहर के चलते स्कूलों को बंद किया गया था। लेकिन अब कोरोना के आंकड़ों में गिरावट देखी जा रही हैं जिसके चलते कई राज्य एहतियात के साथ स्कूल खोलने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन राजस्थान में अभी इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। स्कूलों को खोले जाने को लेकर इस महीने के अंत तक निर्णय होगा। लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि अगर स्कूल खोले जाएंगे तो पहले चरण में केवल 9वीं से 12वीं तक के लिए ही स्कूल खुलेंगे।

शिक्षा विभाग ने इन कक्षाओं को खोले जाने का प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया है। इसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और इसके आधार पर अन्य कक्षाओं पर निर्णय होगा। सरकार स्कूल खोलने से पहले अब वाले दिनों में कोरोना के मामलों पर नजर रखेगी कि मामले बढ़ रहे हैं या घट रहे है। साथ ही केंद्र की स्कूलों को खोलने को लेकर जारी गाइडलाइन, चिकित्सा विभाग और गृह विभाग की गाइडलाइन पर मंथन होगा। इसके बाद ही मुख्यमंत्री स्तर पर निर्णय लिया जा सकेगा।

शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि स्कूलों को खोलने से पहले केंद्र की गाइडलाइन, राज्य के चिकित्सा और गृह विभाग की गाइडलाइन पर मंथन होगा। इसके साथ ही अन्य राज्यों में स्कूल खोले जाने का भी अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद ही यहां स्कूल खोले जाने को लेकर निर्णय हो सकेगा। वैसे स्कूल खोलने का पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर पर होगा।