CSK vs RCB : जीत के लिए बड़े बदलाव के साथ उतर सकती हैं चेन्नई, ये हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग XI

आईपीएल में आज डबल हेडर का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मौजूदा कप्तान विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होगी। दोनों ही टीम जीत दर्जकर अंक तालिका में खुद की स्थिति मजबूत करना चाहेंगी। चेन्नई की हालत अंकतालिका में बहुत बुरी हैं जिसमें वे 6 में से 4 मैच हारे हैं। पॉइंट्स टेबल में आरसीबी 5वें और सीएसके छठवें नंबर पर है। दोनों ही टीमों को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। आज के मैच के लिए दोनों टीम की संभावित एकादश पर डालें एक नजर।

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित एकादश

चेन्नई में आज कुछ बदलाव हो सकते हैं। टीम की तरफ से फाफ डुप्लेसिस और शेन वाटसन फिर से पारी शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में अंबाती रायुडू, एम एस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, सैम करन दिख सकते हैं। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा नजर आ सकते हैं।

बल्लेबाज: फाफ डुप्लेसिस, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, ऋतुराज गायकवाड़
विकेटकीपर: एम एस धोनी
ऑलराउंडर: ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, सैम करन
गेंदबाज: शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित एकादश

बैंगलोर में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले। टीम की तरफ से आरोन फिंच और देवदत्त पडीक्कल ओपनिंग करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, मोईन अली, गुरकीरत मान, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे दिख सकते हैं। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, इसुरु उडाना और नवदीप सैनी दिख सकते हैं।

बल्लेबाज: आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली, गुरकीरत मान
विकेटकीपर: एबी डीविलियर्स
ऑलराउंडर: मोईन अली, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, इसुरु उडाना और नवदीप सैनी