RCB vs MI : जीत के लिए होगी आज भिडंत, जानें दोनों टीम की संभावित एकादश

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आज दुबई में आमने-सामने होगी। दोनों टीम ने अबतक 2 मैच खेले हैं और दोनों को एक हार का सामना करना पड़ा हैं। मुंबई जीत बरकरार रखना चाहगी तो बैंगलोर फिर से मुकाबले में आना चाहेगी। कप्तान कोहली का फॉर्म चिंता का विषय है। वहीँ मुंबई के जसप्रीत बुमराह की केकेआर के खिलाफ शानदार वापसी देखने को मिली थी। आज इस कड़ी में हम आपको दोनों टीम की संभावित एकादश के बारे में बताने जा रहे हैं जो दोनों की स्थिति को बयां करेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित एकादश

आरसीबी की तरफ से एक बार फिर से देवदत्त पडीक्कल और आरोन फिंच ओपनिंग करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का खेलना तय है। इनके अलावा पार्थिव पटेल, मोईन अली, शिवम दुबे को मौका मिल सकता है। वहीं गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल को मैदान में उतारा जा सकता है।

बल्लेबाज: देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स
विकेटकीपर: पार्थिव पटेल
ऑलराउंडर: मोईन अली, शिवम दुबे
गेंदबाज: वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

मुंबई इंडियंस संभावित एकादश

रोहित शर्मा और क्विंटन डीकॉक एक बार फिर से मुंबई की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी का जिम्मा संभालते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या का खेलना तय है। इसके अलावा गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर और जेम्स पैटिंसन फिर से मैदान मर उतर सकते हैं।

बल्लेबाज: रोहित शर्मा, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव
विकेटकीपर: क्विंटन डीकॉक
ऑलराउंडर: कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या
गेंदबाजी: ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर और जेम्स पैटिंसन