CSK vs KXIP : तीन हार के बाद देखने को मिलेंगे बड़े बदलाव, ये हो सकती है संभावित प्लेइंग XI

आज हेडर मुकाबले में दूसरा मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होना हैं। दोनों ही टीम को अपने खेल से निराशा होगी क्योंकि दोनों टीम 4 में से 3 मैच हारी हैं और अंकतालिका में 2 अंक के साथ निचले स्थानों पर हैं। दोनों ही टीम को अपने खेल में सुधार करने और गलतियों को दूर करने की जरूरत हैं। आज दोनों टीम में इसको लेकर बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। तो आइये नजर डालते हैं दोनों टीम की संभावित एकादश के बारे में।

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित एकादश

सीएसके की तरफ से फाफ डुप्लेसिस और शेन वाटसन फिर से पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में अंबाती रायुडू, ऋतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, सैम करन मैदान में उतर सकते हैं। गेंदबाजी में दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला दिख सकते हैं।

बल्लेबाज: फाफ डुप्लेसिस, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, ऋतुराज गायकवाड़
विकेटकीपर: महेंद्र सिंह धोनी
ऑलराउंडर: ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, सैम करन
गेंदबाज: दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला

किंग्स XI पंजाब संभावित एकादश

टीम के कप्तान केएल राहुल ने पिछले मैच में हार के बाद टीम में बदलाव के संकेत दिए थे। ऐसे में आज पंजाब में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पंजाब की तरफ से फॉर्म में चल रहे केएल राहुल और मयंक अग्रवाल एक बार फिर से ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, मनदीप सिंह उतर सकते हैं। गेंदबाजी में क्रिस जोर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, शेल्डन कॉट्रेल दिख सकते हैं।

बल्लेबाज: मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, सरफराज खान, मनदीप सिंह
विकेटकीपर: केएल राहुल
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल
गेंदबाज: क्रिस जोर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, शेल्डन कॉट्रेल