CSK vs DC : दुबई में होगा आज आमना-सामना, जानें दोनों टीम की संभावित एकादश

आईपीएल का अगला मैच आज दुबई में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और श्रेयस अय्यर की कमान के साथ दिल्ली कैपिटल्स के बीच होना हैं। एक तरफ आत्मविश्वास से भरी युवाओं की टीम हैं तो दूसरी तरफ अनुभव से भरे खिलाड़ी हैं। CSK फिर से जीत की राह पर लौटना चाहेगी और दिल्ली अपनी लय को बरकरार रखने की चाह रखेगी। कौनसी टीम किस पर भारी पड़ेगी यह दोनों टीम के खिलाड़ियों पर निर्भर करता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको CSK और DC दोनों टीम के संभावित एकादश की जानकारी देने जा रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित एकादश

चेन्नई की टीम में शायद ही कोई बड़ा बदलाव देखने को मिले। टीम की तरफ से शेन वाटसन और मुरली विजय फिर से पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी फिर से फाफ डुप्लेसिस, अंबाती रायुडू, ऋतुराज गायकवाड़ और महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर हो सकती है। गेंदबाजी का जिम्मा रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला, सैम करन, लुंगी एनगिडी और दीपक चहर को मिल सकता है।

बल्लेबाज: फाफ डूप्लेसिस, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वाटसन
विकेटकीपर: महेंद्र सिंह धोनी
ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, सैम करन
गेंदबाज: लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला

दिल्ली कैपिटल्स संभावित एकादश

रविचंद्रन अश्विन के चोटिल होने की वजह से आज दिल्ली में बदलाव देखने को मिल सकता है। दिल्ली की तरफ से एक बार फिर से सलामी बल्लेबाजी में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ही देखने को मिल सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर, एलेक्स कैरी, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस दिख सकते हैं। गेंदबाजी में अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे और मोहित शर्मा दिख सकते हैं।

बल्लेबाज: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, एलेक्स कैरी
विकेटकीपर: ऋषभ पंत
ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस
गेंदबाज: अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, मोहित शर्मा, एनरिच नोर्त्जे