प्रद्युम्न मर्डर केस: बस कंडक्टर सहित तीनों आरोपी 29 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में

प्रद्युम्न मर्डर केस के बस कंडक्टर सहित तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 10 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कोर्ट ने बस कंडक्टर अशोक कुमार, रेयान के रीजनल हेड फ्रांसिस थॉमस और HR हेड जॉयस थॉमस को 29 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है। इससे पहले कोर्ट ने गुरुग्राम पुलिस के एसीपी को इस केस में अधूरे दस्तावेज पेश करने पर फटकार लगाई थी अौर पूरे दस्तावेज के सात रिपोर्ट पेश करने को कहा था।

रयान स्कूल के अफसरों फ्रांसिस थॉमस और जॉयस थॉमस ने खुद का बचाव करते हुए कहा था कि उनका काम स्कूल से संबंधित दस्तावेज़ीकरण करना है। इस मर्डर केस से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

बताते चलें कि 8 सितंबर को रयान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले 7 साल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या हुई थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने स्कूल बस के ही एक कंडक्टर को हिरासत में लिया था। उस समय कंडक्टर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था, लेकिन अब कंडक्टर अपने बयानों से पलट गया है। उसके अनुसार जबरदस्ती उससे जुर्म कबूल करवाया जा रहा है।