जयपुर : इस महंगाई में आलू-प्याज के दाम ने दी राहत, 20 दिन में 3 बार घटे भाव

एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ने से आम आदमी के घर का बजट हिल गया वहीँ इस महंगाई में आलू-प्याज के दाम ने राहत दी हैं। आलू तो पिछले 2 माह से थोक में 7 से 9 रुपए किलो ही बिक रहा है, वहीं प्याज के भाव भी 20 दिन में तीन बार कम हुए हैं। आलू-प्याज का सीजन होने की वजह से इन दिनों मंडियों में यह दोनों सस्ते ही बिक रहे हैं। अभी मुहाना मंडी में थोक में प्याज 12 से 15 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। इससे पहले प्याज के थोक भाव 15 से 20 रुपए किलो थे। फरवरी में प्याज 25 से 30 रुपए किलो था, जबकि इससे पहले 30 रुपए किलो से ऊपर बिक रहा था।

आलू-प्याज आढ़तिये संघ के अध्यक्ष शिव शंकर शर्मा ने बताया कि मंडियों में नया आलू दो माह से आ रहा है, तब से ही आलू सस्ता बिक रहा है। वहीं नए प्याज की भी आवक शुरू हो गई हैं। अभी जयपुर आस-पास, शेखावाटी, कुचामन, जोधपुर क्षेत्र से नए प्याज की आवक हो रही है। पहले की तुलना में प्याज की आवक में बढ़ोतरी भी हुई है। अभी प्याज की कुल आवक 650 टन से अधिक हो रही है। उम्मीद है कि आगे और आवक बढ़ सकती है।