राजस्थान : अब नहीं जाना पड़ेगा जीवन बीमा की किस्त जमा कराने डाकघर, सीधे कटेगी बचत खाते से

कई लोग हैं जो डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा ला लाभ उठा रहे हैं और इसके लिए उन्हें इसकी क़िस्त जमा कराने के लिए डाकघर जाना पड़ता हैं। लेकिन अब यह चिंता दूर हो गई हैं और क़िस्त जमा कराने डाकघर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि उनके बचत खाते में से अपने आप ही किस्त की राशि कटकर जमा कर ली जाएगी। इससे समय पर किस्त जमा कराने पर पाॅलिसी बंद हाेने का खतरा नहीं रहेगा। प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा। इनमें से किसी काे हर महीने, किसी काे 6 महीने में ताे किसी काे एक साल में किस्त जमा कराने डाकघर आना पड़ता है।

इसके सुविधा को पाने के लिए जिनका डाकघर में बचत खाता नहीं है, उन्हें पहले बचत खाता खुलवाना हाेगा। नेट बैंकिंग की सुविधा लेनी हाेगी। उसमें एसआई ऑप्शन चयन करना हाेगा। इसके बाद उनके बचत खाते से किस्त की राशि कटाैती हाेकर बीमा की क़िस्त निर्धारित तारीख को जमा हाेना शुरू हाे जाएगी। बचत खाता खुलवाने के लिए उपभाेक्ता काे पैन कार्ड, आधार कार्ड व 4 फाेटाे की आवश्यकता हाेती है। यह खाता 500 रुपए में खुलता है। जिन उपभाेक्ताओं का डाकघर में बचत खाता है लेकिन नेट बैंकिंग नहीं है, वे संबंधित डाकघर में नेट बैंकिंग ले सकते हैं। आने वाले दिनाें में उपभाेक्ता डाक विभाग के एटीएम से भी जीवन बीमा अकाउंट में राशि जमा करा सकेंगे।