CBSE : बाद में 11 जून तक प्रायोगिक परीक्षा दे सकेंगे कोरोना संक्रमित विद्यार्थी

सीबीएसई बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं स्कूलों में कराई जानी हैं लेकिन इसको लेकर संशय था कि कोरोना संक्रमित विद्यार्थीयों का क्या होगा। अब बोर्ड द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के कोविड-19 से संक्रमित विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा बाद में दे सकेंगे। यदि कोई परीक्षार्थी कोविड के चलते परीक्षा केंद्र बदलना चाहता है, उसे भी सीबीएसई राहत देगी। ये निर्देश सीबीएसई ने जारी किए। सीबीएसई ने ऐसे विद्यार्थी, जो कोविड के कारण किसी अन्य शहर/देश में स्थानांतरित हैं। यदि ऐसे परीक्षार्थी द्वारा सीबीएसई से प्रेक्टिकल केंद्र को बदलने का अनुरोध किया है, तो स्कूल इस परीक्षार्थी के बैच के प्रेक्टिकल अंक अपलोड करते समय उसके नाम के आगे “टी” अपलोड / पोस्ट करेंगे।

स्कूलों के प्रमुखों को सीबीएसई द्वारा भेजे पत्र में कहा गया है कि यदि कोविड-19 की वजह से कोई परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहा है या उसके परिवार में से माता, पिता, भाई बहन में से कोई कोविड संक्रमित रहा है और इसके चलते प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं हाे सका है, सीबीएसई ने ऐसे परीक्षार्थियों के लिए स्कूलों को यथा समय प्रायोगिक परीक्षा संबंधित रीजनल ऑफिस की सलाह से 11 जून से पहले आयोजित करने के लिए कहा है।