नागौर : अवैध बजरी खनन मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े 5 आरोपी, जब्त किए गए पांच वाहन

जिले में अवैध बजरी खनन की कई घटनाएं सामने आ रही थी जिसको लेकर पुलिस भी सख्ती से पेश आ रही थी। इसी में कारवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार, शनिवार के बीच की रात को दबिश दी और पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक जेसीबी, एक डंपर, एक कैंपर गाड़ी और दो मोटरसाइकिल जब्त की गई। नागौर एसपी श्वेता धनकढ़ के निर्देशन में अवैध बजरी खनन के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इसमें डेगाना के सीए नंदलाल सैनी ने पादूकलां थाने की टीम का नेतृत्व किया। फिलहाल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। जिससे क्षेत्र में अवैध खनन के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। वहीं मौके से जब्त किए गए वाहन भी थाने लाए गए।

अवैध बजरी खनन के खिलाफ पादूकलां थाने की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को गश्त के दौरान जानकारी मिली की रियाबड़ी में माता जी के मंदिर के पीछे अवैध रूप से बजरी का खनन हो रहा है। पादुकलां सीआई सुखराम चोटिया के साथ टीम मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को देख आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। फिलहाल पांचों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है।