बीकानेर : साइबर क्राइम से निपटने के लिए थानों के जवानों को ट्रेनिंग देकर बनाया जा रहा एक्सपर्ट

आज के समय में पुलिस के लिए बड़ी परेशानी बन रहा हैं साइबर अपराध जिसमें बदमाश अपने गलत मसूबों को कायब करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। हांलाकि पुलिस इसके लिए तैयार है और खुद को अपडेट भी कर रही है। डीजी एमएल लाठर ने पीएमडीएस में पत्रकारों से बातचीत में साइबर क्राइम से निपटने के लिए बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेंज और जिला स्तर पर साइबर सैल का गठन किया गया है। साइबर अपराध के लिए पुलिस थाने खोलने पर भी विचार किया जा रहा है। हर थाने में दो-तीन पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देकर साइबर एक्सपर्ट बनाया जा रहा है। इसके बावजूद आमजन का जागरूक होना जरूरी है।

लालच के कारण साइबर अपराधी अपने काम को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं। डीजी ने कहा कि लोग लालच में गलती कर बैठते हैं और खातों से ऑनलाइन रुपए निकल जाते हैं। पुलिसकर्मियों को ट्रेंड करने के सवाल पर डीजी ने कहा कि ट्रेनिंग केपेसिटी बढ़ाएंगे। उदयपुर में ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा। प्रमोशन को ट्रेनिंग से जोड़ेंगे। इसके लिए कुछ कोर्स तैयार किए हैं। टॉपिक तैयार कर ऑनलाइन डालेंगे। एक अप्रैल, 22 के बाद जो भी ट्रेनिंग करेगा उसको 125 में से 50 नंबर मिलेंगे। पुलिसकर्मियों को दूसरी यूनिवर्सिटी में भी ट्रेनिंग करवाएंगे।