हिमाचल : पुलिस की पकड़ में आई 15 करोड़ कीमत की 30.2 लाख नशीली गोलियां

देश में कोरोना का दौर चल रहा हैं जिसमें कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था मुस्तैद हैं। लेकिन इस बीच भी कई लोग अपने गलत मंसूबों से फायदा पाने में लगे हुए हैं। देश में लगातार ऐसे आराजक तत्वों के खिलाफ करवाई की जा रही हैं। ऐसी ही एक करवाई पंजाब पुलिस ने हिमाचल की पांवटा पुलिस के सहयोग से की जहां पांवटा की एक फार्मा कंपनी से पुलिस ने ओपिओइड्स की 30.2 लाख नशीली गोलियां पकड़ी हैं। मार्केट में इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

सिरमौर पुलिस, अमृतसर पुलिस, ड्रग इंस्पेक्टर सिरमौर ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस का यह अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त ऑपरेशन बताया जा रहा है। पंजाब पुलिस ने खेप कब्जे में ले ली है। पांवटा के दवा उद्योग में पुलिस व ड्रग विभाग ने रातभर रिकॉर्ड खंगाला। अमृतसर में नशीली दवाएं मिलने के मामले में पंजाब पुलिस ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक में भर कर नशीली दवा की खेप पंजाब पुलिस की टीम साथ ले गई है। हिमाचल की पांवटा पुलिस का सहयोग लेकर पंजाब पुलिस टीम ने कंपनी परिसर में छापामारी की थी। अमृतसर में बड़ी मात्रा में नशीली दवा पकड़ी गई थी। दवा में पांवटा की एक कंपनी का नाम पता लिखा था।