पंजाब : पुलिस ने किया डेयरी संचालक की हत्या का पर्दाफाश, जादू-टोने के चक्कर में हुई वारदात

23 मार्च को पंजाब के रायकोट के गांव बड़ूंदी में डेयरी मालिक की आंखों में मिर्च डालकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से इलाके में सनसनी मच गई थी और पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लग गई थी। अब पुलिस ने इस हत्या का परदाफाश कर दिया हैं जिसमें जादू-टोने का संबंध भी बताया जा रहा हैं। इस मामले में जगरांव पुलिस ने पिता-पुत्र समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले में आरोपियों ने बचने की योजना भी बनाई थी। मनप्रीत और उसका पिता हरविंदर सिंह श्री दरबार साहिब जाने की बात कहकर चले गए ताकि उनकी लोकेशन पर पुलिस को शक न हो। अमनदीप, गुरसेवक और गुरविंदर ने हत्या को अंजाम दिया।

एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि 23 मार्च को गांव बड़ूंदी में राजिंदर सिंह की सुबह डेयरी जाते वक्त अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। एसपी राजवीर सिंह, डीएसपी रायकोट सुखनाज सिंह, थाना सदर रायकोट के प्रभारी अजायब सिंह और अमरजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि डेयरी संचालक राजिंदर सिंह की हत्या उसके ही रिश्तेदार हरविंदर सिंह उर्फ कुक्कू, उसके बेटे मनप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, गुरसेवक सिंह उर्फ गुरी और गुरविंदर ने की थी। हत्या का कारण मनप्रीत सिंह का रिश्ता न होने के बहाना करना और छोटे लड़के अमनदीप सिंह पर जादू टोना करवाना बताया गया है।