हिमाचल : नशे के खिलाफ मिली बड़ी कामयाबी, बरामद हुए अफीम के 3 लाख 65 हजार पौधे

हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्र में नशे की खेती से जुड़े कई मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं जहां पुलिस ने अफीम की खेती करने वालों पर शिकंजा कसते हुए हिमाचल के कुल्लू में अफीम के 3 लाख 65 हजार पौधे बरमाद किए हैं। पुलिस की आधा दर्जन टीमों ने कार्रवाई को अंजाम दिया। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि सूचना के बाद पुलिस की आधा दर्जन टीमों ने कार्रवाई अमल में लाई। नशे का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सैंज घाटी के खड़ागचा, गौहर, दरण और मझारणा में पुलिस ने दबिश दी। मामले में छह एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि सैंज घाटी में अफीम की खेती की जा रही है।

टीम ने गौहर गांव 8 बीघा जमीन में अफीम के 150000 पौधे, खड़ागचा में 20 खेतों में करीब 70000, पांच बीघा जमीन में करीब 55000 अफीम के पौधे पुलिस ने बरामद किए। इसके अलावा पूर्ण चंद के निर्माणाधीन घर के साथ करीब 30000 पौधे, मझारना गांव में 30500 पौधे बरामद किए। इसके अलावा गश्त के दौरान टीम ने तीन बीघा जमीन में अफीम के 25000 पौधे भी पकड़े।