पंजाब : दबिश देकर पुलिस ने पकड़ी 13500 लीटर कच्ची दारू, अवैध शराब से भरी 450 बोतल बरामद

पंजाब के फिरोजपुर के सतलुज-ब्यास के संगम हरिके पत्तन झील के टापुओं पर पुलिस ने दबिश देते हुए कारवाई की जिसमें 13500 लीटर कच्ची दारू के साथ अवैध शराब से भरी 450 बोतल बरामद की गई हैं। यह कारवाई आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने की हैं जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को भी पकड़ा हैं। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर गुरबख्श सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने कच्ची दारू तैयार करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया है। वह फिरोजपुर और हरिके पत्तन से लाखों लीटर कच्ची दारू पकड़ चुके हैं। उनकी टीम रोजाना सीमांत गांवों व नदी के किनारे गश्त करती है, ताकि कच्ची दारू तैयार करने वालों को दबोच सके। टीम को मौके से छह तिरपाल, तीन लोहे के ड्रम, तीन एल्युमीनियम के बर्तन बरामद हुए हैं।

गुरबख्श सिंह ने बताया कि संयुक्त टीम ने सतलुज-ब्यास के संगम से बनी हरिके पत्तन झील के टापुओं पर दबिश दी। और वहां से 13500 लीटर कच्ची दारू पकड़ी। आरोपियों ने छह तिरपालों में कच्ची दारू भरकर झील के अंदर छिपाकर रखी थी। पानी में मोटर बोट के जरिये उन्हें आते समय देख आरोपी फरार हो गए। टीम को मौके से छह तिरपाल, तीन लोहे के ड्रम, तीन एल्युमीनियम के बर्तन व अवैध शराब से भरी 450 बोतल बरामद हुई हैं। आरोपी शराब को झील से बाहर निकालकर तस्करी करने की फिराक में थे।