उत्तरप्रदेश : आरोपी ने मोटी रकम के लिए की मैनेजर की हत्या, पैसा ऐसी जगह छिपाया की चकराया पुलिस का सिर

नुनिहाई स्थित नवलगंज में 19 अक्टूबर को शराब ठेके के बाहर हाथरस निवासी सोनू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर अब पुलिस ने खुलासा किया हैं आरोपी हसन ने छह लाख रुपये लूटने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया। उससे लूट की रकम में से 1.85 लाख रुपये बरामद किए। यह रकम आरोपी ने जवाहर पुल के नीचे झाड़ियों में जमीन खोदकर छिपा दी थी। इससे पुलिस भी हैरान रह गई।

बदमाश छह लाख रुपये लूटकर ले गया था। आरोपी सीता नगर निवासी हसन का नाम सामने आया था। 23 अक्टूबर को वह कालिंदी विहार में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया था। उसके पास से दो लाख रुपये बरामद किए गए थे। पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि दो लाख रुपये मुंबई में अपनी खाला फरीदा को देकर आया है। 24 अक्टूबर को उसके दो साथी भी पकड़े गए थे। उन्होंने उसकी भागने में मदद की थी। उनसे 15 हजार रुपये बरामद किए गए थे। पुलिस बाकी रकम की बरामदगी के प्रयास में लगी थी।

बदमाश की तलाश में मुंबई तक गई थी पुलिस

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पंवार ने बताया कि एक टीम को मुंबई भेजा गया था। मगर, आरोपी हसन की खाला फरीदा ने रकम नहीं होने के बारे में बताया। इस पर पुलिस टीम वापस आ गई। पुलिस ने आरोपी से जेल में जाकर पूछताछ की। उसने बताया कि रकम जवाहर पुल के पास छिपा दी थी। इस पर पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया।

मंगलवार दोपहर दो बजे से 24 घंटे की रिमांड मिली। पुलिस ने हसन की निशानदेही पर जवाहर पुल के नीचे झाड़ियों में जमीन में गाढ़कर रखे गए 1.85 लाख रुपये बरामद कर लिए। यह रकम हसन ने लोडिंग टेंपो से भागते समय पुल के नीचे जाकर छिपा दी थी। बुधवार को आरोपी को जेल में दाखिल कर दिया गया।