जोधपुर : अवैध देसी पिस्तौल के साथ एक युवक गिरफ्तार, बनना चाहता था किसी गैंग का हिस्सा

राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने अवैध देसी पिस्तौल के साथ एक युवक को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई। वह सोशल मीडिया पर बदमाशों की तस्वीरें पिस्तौल के साथ देख प्रेरित हुआ था। वह भी किसी गैंग का हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस अब पूछताछ में जुटी है।

राजीव गांधी नगर थाने के एसआई मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि लेघों की ढाणी से एक युवक से अवैध हथियार मिल सकता है। इस पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बाइक सवार युवक को पकड़ उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक देसी पिस्तौल मिली।

इस पर युवक सेरोड़ी निवासी हरीश पुत्र दमाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया गया। अब तक की पूछताछ में उसने बताया कि वह किसी गैंग का हिस्सा बनना चाहता था। वह सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो देखकर प्रेरित हुआ था। वह देसी पिस्तौल कहां से लाया, इसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।