उत्तरप्रदेश : पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, पकड़े गए गिरोह के पांच सदस्य, कई वाहन बरामद

उत्तरप्रदेश के शामली के गांव लिलौन में कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया और गिरोह के पांच सदस्य को पकड़ा गया। इन शातिरों से चोरी की छह बाइक, एक स्कूटी, तीन मोबाइल, तमंचे बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों पर पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरामद बाइकों को शामली, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड से चोरी किया गया था।

एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि बुधवार को चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने गांव लिलौन के जंगल में पूर्वी यमुना नहर पटरी पर वाहन चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चोरी करने के बाद बिना नंबर प्लेट के कुछ दिन चलाकर शामली के रहने वाले गिरफ्तार साथी सागर के पास छोड़ी थी, जिन्हें दूसरे जनपद में बेचने के लिए ले जा रहे थे।

पकड़े गए आरोपियों के नाम सरफराज उर्फ पाजी निवासी गांव नहाली थाना सरधना जनपद मेरठ, कृष्ण निवासी संजय कालोनी भाटी माईंस फतेहपुर डेरी थाना जौनापुर जिला साउथ दिल्ली, करण निवासी पुष्प विहार सेक्टर-1 थाना साकेत न्यू दिल्ली-17, सागर निवासी गांव खेड़ीकरमू थाना कोतवाली शामली और संदीप निवासी गांव रसूलपुर थाना सेक्टर-32 करनाल (हरियाणा) है।