जम्मू-कश्मीर : दो पुलिस कर्मियों के बीच हुई तीखी बहस में सिपाही ने साथी कांस्टेबल को गोलियों से भूना, हुई मौत

जिला पुलिस लाइन कठुआ में एक हैरान करने वाली घटना हुई जहां दो पुलिस कर्मियों के बीच हुई तीखी बहस में सिपाही ने साथी कांस्टेबल को गोलियों से भून डाला और उसकी जान ले ली। हेड कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। शव को जीएमसी कठुआ के शवगृह में रखा गया है। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद हथियार समेत आरोपी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी कठुआ रमेश चंद्र कोतवाल ने कहा कि दो कर्मियों में बहस के बाद गोलियां चलने से एक कर्मी की मौत हो गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

मृतक की पहचान मोहम्मद यूनुस निवासी भारख, तहसील पौनी रियासी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल इकबाल सिंह निवासी छब्बे चक हीरानगर को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला पुलिस लाइन की बैरक में रात दस बजकर 50 मिनट पर सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ता गया। इसी दौरान सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल इकबाल सिंह ने एके47 राइफल से पांच-छह राउंड फायर कर दिए। गोलियां हेड कांस्टेबल मोहम्मद यूनुस को लगीं, जिससे वह वहीं पर नीचे गिर गया। खून से लथपथ मोहम्मद यूनुस को मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।