सूनी रही इस बार पुष्कर की धुलंडी, नहीं हुआ कपड़ा फाड़ होली का आयोजन, हर जगह तैनात थी पुलिस

हर साल धुलंडी के दिन अजमेर जिले के पुष्कर में कपड़ा फाड़ होली व सतरंगी होली का आयोजन होता हैं लेकिन इस बार कोरोना गाइडलाइन व धारा-144 के चलते सभी सामूहिक आयोजन पर पाबंदी रही और होली का त्यौहार सादगी से मनाया गया। इस वजह से इस बार पुष्कर की होली सूनी रही और बाहर से आए लोगों को मायूस होना पड़ा। वराह घाट जहां पर हर साल धमाल होता था, वहां सन्नाटा पसरा देखा गया। पुष्कर की होली में विदेशी भी शामिल हुए। निर्देशों की पालना करवाने के लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही और बाहर से पहुंचे युवाओं की भीड़ को पुलिस द्वारा खदेड़ा गया।

अजमेर जिले के पुष्कर में बीते सालों में आयोजित की जा रही कपड़ा फाड़ होली व सतरंगी होली का आयोजन इस बार नहीं हुआ। पहले से ही उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशन सिंह भाटी, उपाधीक्षक छवि शर्मा, थाना प्रभारी राजेश मीणा ने दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी। गौरतलब है कि अजमेर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना गाइडलाइन व धारा-144 लागू करने पर सामूहिक आयोजन व भीड़भाड़ करने पर पाबंदी लगाई गई। ऐसे में शहर व जिले भर में लोगों को होली का त्योहार घरों में ही सादगी से मनाने के लिए अपील की गई है। साथ ही गाइडलाइन उल्लंघन नहीं हो, इसके लिए सख्ती से पालना करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।