जयपुर पुलिस ने वाराणसी से किया ब्लैकमेलर को गिरफ्तार, इमोशनल कर लड़कियों से न्यूड फोटो मंगाता, फिर देता वायरल करने की धमकी

आजकल ब्लैकमेल करने के कई ऐसे मामले सामने आते है जब लड़कियों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जाती हैं। ऐसे ही एक ब्लैकमेलर को जयपुर पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार किया हैं जो सोशल मीडिया ऐप लाइकी पर युवतियों को इमोशनल कर उनसे न्यूड फोटो मंगवाता था और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देता था। यह कार्रवाई जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की पूर्व जिले की मालपुरा थाना पुलिस ने की है। पुलिस आरोपी को पकड़कर जयपुर ले गई। यहां पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पता चला कि जयपुर निवासी पीड़ित युवती के अलावा आरोपी युवक ने दिल्ली, छत्तीसगढ़ व इंदौर की रहने वाली अन्य युवतियों के साथ भी इसी तरह सोशल मीडिया ऐप पर दोस्ती की। फिर चैटिंग के जरिए नजदीकियां बढ़ाकर इमोशनल कर दिया। उनके न्यूड फोटो मंगवा लिए।

इसके बाद युवती और उसके परिजनों को यह कहकर ब्लैकमेल करने लगा कि वह न्यूड फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड मंगवाया जा रहा है। अनुसंधान में उससे कई वारदातें खुलने की संभावना है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सूरज सिंह पुत्र लाल चन्द सिंह(19) के रूप में हुई है। वह फूलपुर थाना क्षेत्र के सेहमलपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व सिम कार्ड जब्त कर लिए। जिनकी तकनीकी विशेषज्ञों से जांच करवाई जा रही है। इस संबंध में सांगानेर, जयपुर निवासी एक युवती ने मई महीने पहले मालपुरा थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।