कोटा : वारदात से पहले ही पुलिस ने कसा शिकंजा, टोल प्लाजा लूटने की साजिश रच रहे 7 बदमाश गिरफ्तार

अक्सर पुलिस के लिए यह कहा जाता हैं कि वे वारदात के बाद मौके स्थल पर पहुंचती हैं। लेकिन बीकानेर की रेलवे कॉलोनी इलाके में पुलिस ने टोल प्लाजा लूटने की साजिश रच रहे 7 बदमाशों को वारदात करने से पहले ही गिरफ्तार कर उनके गलत मंसूबों को नाकाम कर दिया। रेलवे कॉलोनी थाना सीआई मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर के से सूचना मिली थी। उसने बताया था कि बाईपास पुलिया के पास हथियारों से लैस बदमाश केशवरायपाटन टोल प्लाजा पर लूट करने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों को घेर कर पकड़ा।

इनके पास से एक अवैध पिस्टल, दो कारतूस, 4 चाकू, मिर्च पाउडर समेत 4 चोरी की बाइक जब्त की है। बदमाश बाइक चोरी करने के बाद फिर उसी बाइक से लूट और डकैती करते थे। पूछताछ में बदमाशों ने चोरी और लूट की 25 से अधिक वारदात करना कबूला है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी नकबजनी, लूट के मामले दर्ज हैं।

रफ्तार आरोपियों से कुन्हाड़ी, बोरखेड़ा,विज्ञान नगर, महावीर नगर, जवाहर नगर, दादाबाड़ी में वाहन चोरी की 2 दर्जन से अधिक वारदात व कोटा व बारां में एक दर्जन नकबजनी की वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों के नाम मिथुन (22), हेमराज (40), जोधराज (20), हेमराज (24), मिथुन (23), गोलू (19) और धनराज (30) हैं। सिंह ने बताया कि हेमराज और धनराज के खिलाफ विभिन्न थानों में 10-10 मामले, मिथुन के खिलाफ 8, हेमराज के खिलाफ 5, मिथुन के खिलाफ 4 व जोधराज के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं।