देहरादून : मकान पर छापा मारा पुलिस ने किया सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, मैसेंजर एप और सोशल साइट से होती थी बुकिंग

उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी हैं जहां एक मकान पर छापा मारा पुलिस ने सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां मैसेंजर एप और सोशल साइट के माध्यम से बुकिंग की जाती थी। दिल्ली गाजियाबाद से आने वाली लड़कियों को ग्राहकों से मिलने वाले पैसे का 50 फीसदी दिया जाता है।

सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि नर्मदा एन्क्लेव जीएमएस रोड पर देह व्यापार चलाए जाने की जानकारी मिली थी जिसमें एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और वसंत विहार पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए एक मकान पर छापा मारा। यहां व्यक्ति व उसकी पत्नी बाहर के कमरे में और अंदर के कमरे में एक महिला व एक पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए।

पूछताछ करने पर पता चला कि पति-पत्नी ने यह मकान छह महीने पहले किराये पर लिया था। उसकी पत्नी के दिल्ली, गाजियाबाद आदि स्थानों पर कुछ महिलाओं से संपर्क हैं, जो देह व्यापार के धंधे में संलिप्त हैं। उनसे फोन पर संपर्क कर वह इस किराये के कमरे में बुलाती है। व्यक्ति उनसे संपर्क कर उनको घर तक लाता है। हाल में उन्होंने दिल्ली से एक युवती को बुलाया था। इसकी जानकारी इनके एक पुराने ग्राहक को मिली। वह रैकेट चलाने वाले व्यक्ति के कहने पर नर्मदा एन्क्लेव स्थित उस मकान में चला गया। इस ग्राहक को महिला के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया गया। मुख्य आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है।