जयपुर : जश्न पर लगा पुलिस का पहरा, 3 शिफ्ट में की जाएगी नाकंबंदी, नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन पहुंचाएगा जेल

आज साल का आखिरी दिन हैं जब नए साल के आगमन का सेलेब्रेशन और आतिशबाजी से स्वागत किया जाता हैं। लेकिन कोरोना के चलते सरकार द्वारा नाईट कर्फ्यू और गाइडलाइन बनाई गई हैं जिसका उल्लंघन करना आपको गिरफ्तार करवा सकता हैं। 31 दिसंबर की रात 8 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहना हैं जिसके लिए पुलिस भी 3 शिफ्ट में तैनात की जा रही हैं और सख्ती से नाकाबंदी की जाएगी। इनमें दिन में 82 जगहों पर, शाम को 7 बजे से 120 जगहों पर और रात को 90 जगहों पर नाकाबंदी की जाएगी। इस दौरान यदि नाइट कर्फ्यू या फिर काेरोना गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करते हुए बाहर सड़कों पर निकले तो आप पर गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है। आप सड़क से सीधे हवालात जा सकते हैं। गाड़ी भी जब्त हो सकती है।

जयपुर के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर में नाइट कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जाएगी। इसके लिए नाकाबंदी के साथ अभय कमांड कंट्रोल सेंटर में पुलिस सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी रखेगी। सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

कुछ विशेष आयोजनों को छोड़कर होटल, पब, रेस्त्रां, सामुदायिक केंद्र, क्लब व अन्य प्रतिष्ठानों पर सभी प्रकार के आयोजनों पर रोक रहेगी। इसके लिए जयपुर कमिश्नरेट के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। ऐसे में आमजन से भी अपील है कि वे घर में रहकर ही न्यू ईयर मनाएं। बेवजह बाहर ना निकलें।