पंजाब : शख्स ने पुलिसवालों को मास्क के लिए टोका तो कर डाली पिटाई, कमिश्नर ने किया दो को सस्पेंड

इस कोरोनाकाल में मास्क ही कोरोना से बचाव की सबसे बड़ी वैक्सीन है जिसमें लोग लापरवाही बरत रहे हैं। पंजाब के जालंधर में एक ऐसा मामला सामने आया जहां पुलिसवालों ने मास्क नहीं लगा रखा था तो एक शख्स ने उन्हें टोका और यह उसके लिए भारी पड़ गया। पुलिसवालों ने उसी शख्स की पिटाई कर दी, ये शख्स हवेली रेस्टोरेंट के सीईओ डीके उमेश थे जिन्होनें पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को लिखित शिकायत कर मामले से अवगत करवाया। इसके बाद कमिश्नर ने मामले पर गंभीरता से संज्ञान लिया और दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

जालंधर-दिल्ली हाईवे पर फगवाड़ा स्थित मशहूर हवेली रेस्टोरेंट के सीईओ डीके उमेश ने बताया कि मंगलवार सुबह 11:30 बजे वह रेस्टोरेंट से घर जा रहे थे। फेज टू रेड लाइट के पास पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। वहां कुछ लोग और पुलिसकर्मी बिना हेलमेट व मास्क के निकल रहे थे। उन्होंने अपनी कार रोकी और वहां खड़े विनय कुमार से पूछा कि लोग बिना हेलमेट व मास्क के क्यों जा रहे हैं। जालंधर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर मास्क को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं जबकि आप लोगों के चालान भी नहीं कर रहे हैं। इसी बात पर वहां खड़े पुलिस कर्मचारी भड़क उठे और हाथापाई करनी शुरू कर दी। आरोपी पुलिस वाले साहिल नाहर व हेड कांस्टेबल संजीव कुमार ने उन्हें पीटा। उमेश ने बताया कि वे तत्काल डिवीजन नंबर सात थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी।