पंजाब : नेपाल से जुड़े गांजा तस्कर गिरोह का हुआ भंडाफोड़, 15 किलो माल के साथ तीन गिरफ्तार

पंजाब के फगवाड़ा में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी हैं जिसमें नेपाल से जुड़े गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 15 किलो माल के साथ तीन को गिरफ्तार किया गया हैं। एसएसपी ने कहा कि नेटवर्क में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ड्राइवर के खिलाफ 2018 में नशा तस्करी का मामला दर्ज है, बाकी के बारे में पता लगाया जा रहा है। आरोपियों को नेपाल से 3-4 हजार रुपये का पैकट मिलता था जो आगे 18-20 हजार रुपये में बेचते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार के भागलपुर निवासी अवतार सिंह जो अब जालंधर के अशोक नगर में रहता है, लखविंदर सिंह उर्फ गोरा निवासी छोटा सूरतानपुर (रूपनगर) व गुरप्रीत सिंह निवासी रसूलपुर (रूपनगर) के रूप में हुई है।

एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने जारी बयान में बताया कि जिले में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एसपी फगवाड़ा सरबजीत सिंह और डीएसपी परमजीत सिंह की निगरानी में विशेष टीमों का गठन किया गया था। एसएसपी खख ने बताया कि सूचना मिलने पर सीआईए स्टाफ के प्रमुख सिकंदर सिंह व एएसआई परमजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल फगवाड़ा बाईपास के पास गश्त कर रहा था। इसी दौरान नवांशहर की ओर से आ रही निजी बस को शक के आधार पर रोककर जांच की।

इस दौरान प्लास्टिक का एक पैकेट बरामद हुआ। जांच में पैकेट में 15 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। खख ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी नशे की खेप नेपाल से तस्करी कर ला रहे थे। गिरफ्तार आरोपी अवतार सिंह ने स्वीकार किया कि ये गांजा नेपाल से बिहार के भागलपुर पहुंचा था। भागलपुर अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 200 किमी की दूरी पर है। खख ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों को पुलिस मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी और उनका रिमांड मांगा जाएगा।