बाड़मेर : पुलिस ने किया जिले की सबसे बड़ी चोरी का खुलासा, माल बेचने जा रहे चोर को रास्ते में ही पकड़ा

बाड़मेर के निकटवर्ती रांफ गांव में व्यवसायी सतीश खंडेलवाल के यहां एक महीने पहले चोरी हुई थी जिसमें चोर 1 किलो सोना, 11 किलो चांदी चुरा ले गए थे। पुलिस ने जिले की सबसे बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए माल बेचने जा रहे चोर को रास्ते में ही पकड़ लिया। पुलिस जीपीएस और मोबाइल कंपनियों की मदद से लोकेशन सर्च करते रहे। शुक्रवार को सद्दाम के चोरी का माल बेचने के लिए निकला तो उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी गए 1 किलो सोना, 11 किलो चांदी में से करीब आधा माल बरामद कर लिया है। जबकि 55000 रुपए में से 9540 रुपए ही मिले हैं। पकड़ा गया चोर सद्दाम उर्फ शौकीन हरियाणा में नूंह (मेवात) जिले के बिछोर स्थित नई गांव का रहने वाला है। उसके दूसरे साथी कैथवाड़ा के पास कुलियाना निवासी जाकिर उर्फ नचनिया मेव की तलाश है।

कैथवाड़ा एसएचओ राम नरेश ने बताया कि शातिर चोर 25 वर्षीय सद्दाम उर्फ शौकीन पिछले कुछ दिन से सीकरी कस्बे में झंझार रोड पर रहने लगा था। उसके खिलाफ इतनी कम उम्र में भी विभिन्न थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें उस पर सामूहिक दुष्कर्म, अवैध रूप से हथियार रखने, इनकी तस्करी करने जैसे कई संगीन आरोप हैं। अब तक की पूछताछ में पता चला है कि दोनों चोर पहले सूने मकान की रैकी करते और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

17 जनवरी की रात हुई यह चोरी कैथवाड़ा पुलिस को बड़ी चुनौती थी। इसके लिए विशेष टीमें बनाई। साइबर सेल की भी मदद ली। पुलिस ने सबसे पहले मोबाइल कंपनियों से रांफ में घटनास्थल और आसपास लगे 3 टावरों पर सक्रिय करीब 1000 मोबाइल फोनों की सूचना जुटाई। साइबर सेल ने जब इन नंबरों से हुए करीब 5000 कॉल खंगाली तो पता चला कि लगभग 100 मोबाइल नंबर कैथवाड़ा से बाहर के थे। इनमें से फिर छंटनी की गई और 20 नंबर संदिग्ध मिले। जीपीएस और मोबाइल कंपनियों की मदद से लोकेशन सर्च करते रहे। शुक्रवार को सद्दाम के चोरी का माल बेचने के लिए निकला तो उसे दबोच लिया।

शातिर चोर सद्दाम से यह माल हुआ बरामद

सोने की 3 अंगूठी, 2 टीका, 2 नथ, 2 तरकी, 2 झुमकी, 2 नग कुंडल, 2 चेन, 6 नग टॉप्स, 2 कांटे, 6 अंगूठी, 4 चूड़ी, 4 पैंडल, 1 हार और चांदी की 60 नग चुटकी, 20 सिक्के, 28 नग पायजेब, 2 कडुला, 4 झागर, 2 चूड़ी, 3 पैंडल एवं 9540 रुपए बरामद किए हैं।