गोरखपुर : फर्जी पुलिसकर्मी बन लूट करता था आरोपी, मुखबिर से मिली थी सूचना

कई ठग पुलिस के नाम पर लूट को अंजाम देने का काम करते हैं। ऐसे ही एक फर्जी पुलिसकर्मी को पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार को गोरखपुर से गिरफ्तार किया हैं। क्राइम ब्रांच और गोरखनाथ थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

आरोपी की पहचान उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के गुलरभोज निवासी अख्तर अली के रूप में हुई है। एसपी सिटी सोनम कुमार व सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए जालसाजी के आरोपी के बारे में जानकारी दी। अफसरों ने बताया कि पुलिस की वर्दी पहने आरोपी अख्तर ने बीते 12 नवंबर को गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे से एक महिला से चेन व नगदी की लूट की थी। इसके अलावा बीते पांच दिसंबर को धर्मशाला स्थित ऑटो स्टैंड के पास एक महिला को डरा धमका कर उसके तीन हजार रुपये के साथ ही सोने की चेन, अंगूठी भी ले लिया।

इसके अलावा शहर में कुछ अन्य घटनाओं को भी आरोपी ने अंजाम दिया था। गोरखनाथ पुलिस स्वॉट टीम के साथ मिलकर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगी थी। शुक्रवार को मुखबिर के जरिए रेलवे स्टेशन पार्सल गेट के पास से एक बदमाश के होने की सूचना मिली। अफसरों ने बताया कि सूचना पर चौकी प्रभारी धर्मशाला धीरेंद्र कुमार राय, उप निरीक्षक शादिक परवेज, विक्रम सिंह, अख्तर गिरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथियों युनुस व इरशाद को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।