उदयपुर : पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया 30 लाख की फिरौती मांगने वाला आरोपी, गूगल से ली थी जानकारी

पुलिस और स्पेशल टीम ने कारवाई करते हुए उदयपुर के डायमंड व्यवसाई राजेश्वर जैन से 30 लाख की फिरौती मांगने के मामले में पश्चिम बंगाल से एक आरोपी को पकड़ा हैं। आरोपी का सह पता करने में साइबर पुलिस की मदद मिली। पुलिस ने बताया कि आरोपी आईटी इंजीनियर है। ऐसे में उसने कॉल ट्रेस कर कजाकिस्तान से राजेश्वर को फोन किए थे। लेकिन पुलिस की साइबर टीम ने इन्वेस्टिगेशन कर आरोपी का सही पता लगाया। वहीं अब उदयपुर पुलिस द्वारा आरोपी के क्रिमिनल रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही उदयपुर के स्थानीय से शामिल होने की भी जांच की जा रही है।

आरोपी ब्रह्मापुत्र चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल के जंगीपाड़ा हुगली का रहने वाला था। जिसे उदयपुर की सवीना थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। उदयपुर पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने बताया कि आरोपी द्वारा 15 फरवरी को राजेश्वर जैन को फोन कर 30 लाख रूपए की फिरौती मांगी गई थी। साथ ही फिरौती नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद राजेश्वर ने मामला दर्ज कर अतिरिक्त सुरक्षा मांगी थी।

इसके बाद पुलिस की साइबर टीम ने आरोपी का पता किया। और स्पेशल टीम का गठन कर उदयपुर पुलिस को बंगाल भेजा गया। जहां से 20 फरवरी के दिन आरोपी को गिरफ्तार कर उदयपुर लाया गया है। पुलिस द्वारा शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गूगल पर टॉप डायमंड व्यापारी सर्च किया था। इसमें राजेश्वर जैन का मोबाइल नंबर, ऑफिस का नंबर और डिटेल मिली। जिसके जरिए उसने फोन कर राजेश्वर को धमकी दी और फिरौती की राशि मांगी थी।