हरिद्वार : नशे के खिलाफ मिली बड़ी कामयाबी, एक लाख की स्मैक के साथ पकड़ा गया तस्कर

पुलिस नशे के खिलाफ सक्रिय है और लगातार कारवाई कर रही हैं। इस कड़ी में अब हरिद्वार जिले के लक्सर में पुलिस को कामयाबी मिली जिसमें गुरुवार को करीब एक लाख रुपये की कीमत की स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके पास से 43.10 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और बाइक बरामद हुई। साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

एसएसपी के निर्देश पर मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस अभियान चला रही है। इस बीच पुलिस को एक युवक द्वारा स्मैक बेचने की शिकायत मिल रही थी। बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि कुआंखेड़ा तटबंध के पास एक युवक स्मैक बेचने की फिराक में है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाया। यहां पुलिस ने एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से स्मैक बरामद हुई।

कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि स्मैक के साथ मशरूफ निवासी किशनपुर, थाना कनखल को गिरफ्तार किया है। स्मैक की कीमत करीब एक लाख रुपये है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान, एसआई संजय रावत, सिपाही मुकेश, नारायण सिंह, बलवीर, सुनील, अव्वल मौजूद रहे।