बीकानेर : पुलिस ने किया बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, 70 मोटर साइकिल बरामद, 4 गिरफ्तार

बीकानेर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में पुलिस ने कारवाई करते हुए बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार को गिरफ्तार किया हैं और उनके कब्जे से 70 मोटर साइकिल बरामद की हैं। चोरी क वाहन का यह आंकड़ा 150 तक पहुंच सकता हैं। पिछले कई दिनों से बीकानेर में मोटर साइकिल चोरों का गिरोह सक्रिय था। ऐसे में सीओ सदर पवन भदौरिया के नेतृत्व में एक टीम ने संदिग्ध लोगों की मोबाइल लोकेशन पर काम शुरू किया। इन चार लोगों की भूमिका संदिग्ध पाई गई। ऐसे में इन पर नजर रखी गई। एक एक करके चारों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की।

सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि मुखराम उर्फ मुखिया, राजकुमार उर्फ राजिया, राहुल जोशी व देव चांवरिया को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों से हिरासत में सख्ती से पूछताछ की गई तो कई चोरियों के बारे में जानकारी मिल गई। पकड़े गए अभियुक्तों में सभी पर किसी न किसी तरह के मामले दर्ज है। मुखराम उर्फ मुखिया पर 32 मामले दर्ज है। वहीं राज कुमार उर्फ राजिया के खिलाफ बीकानेर के थानों में चालीस मामले दर्ज है। वहीं अन्य दो के खिलाफ भी इक्का दुक्का मामला थानों में है।

लूणकरनसर के रहने वाले राहुल जोशी से 15 मोटर साइकिल आडसर स्थित एक बाड़े में बरामद की गई। वो मोटर साइकिल उठाने के बाद यहां लाकर रख देता था। वहीं, वैध मघाराम कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार पुत्र जैसाराम से 19 मोटर साइकिल बरामद की गई। बांद्रा बास निवासी देव पुत्र शंकरलाल चांवरिया से 16 मोटर साइकिल मिली है। इसके अलावा तिलक नगर निवासी मुखराम उर्फ मुखिया से 20 मोटर साइकिल बरामद की गई है। इन चारों ने स्वीकार किया है कि कहीं न कहीं से मोटर साइकिल चोरी की है।