दौसा : पुलिस प्रशासन बरत रहा सख्ती, 3 बजे ही कराए बाजार बंद, 21 मई तक बढ़ाई गई धारा 144

बढ़ते कोरोना का आलम ऐसा हैं कि अस्पताल की व्यवस्था भी चरमराने लगी हैं। दिनोंदिन कोरोना के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा हैं और आज बाजार समय से 2 घंटे पहले ही 3 बजे बाजार बंद करा दिए। इसी के साथ ही जिले में 21 मई तक धारा 144 बढ़ा दी जिसके बाद कहीं भी भीड़ जमा नहीं हो सकेगी। पुलिस-प्रशासन की अलग-अलग टीमें गश्त पर निकली तथा माइक पर घोषणा करते बाजार बंद करने की अपील की। हालांकि अधिकांश व्यापारी तय समय से पूर्व ही दुकानें बंद चुके थे। ऐसे में सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिला।

प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में धारा 144 की निषेधाज्ञा को 21 मई तक बढ़ा दिया है। इसके तहत पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने, शादी में 50 एवं अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा व्यक्तियों को अनुमति नहीं होगी। आमजन को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का कठोरता से पालन करना होगा। विवाह सबंधी आयोजनों के लिए आयोजनकर्ता द्वारा संबंधित उपखण्ड अधिकारी को पूर्व में सूचना देनी होगी। इस दौरान समस्त सामूहिक गतिविधियां, सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरजन, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम तथा अन्य बड़े सामूहिक कार्यक्रम रैली, जूलूस, सभा इत्यादि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।